शाहजहांपुर, अगस्त 12 -- गंगा की बाढ़ से जूझ रहे मिर्जापुर क्षेत्र में अब रामगंगा का बढ़ता जलस्तर भी मुसीबत बढ़ाने लगा है। बदायूं-फर्रुखाबाद स्टेट हाइवे पर नर्सरी के पास बनी पुलिया के नीचे से बाढ़ का पानी तेज रफ्तार से बहने लगा है। रामगंगा के बढ़ते पानी ने कीलापुर, माधौपुर, पहरूआ, मौजमपुर, अतरी, बीघापुर, पहाड़पुर समेत तटवर्ती गांवों में सैकड़ों बीघा मेंथा, उड़द, तिली, बाजरा और धान की फसलों को डुबो दिया है। बाढ़ का पानी पहरूआ से निकलकर मिर्जापुर कस्बे में थाने के पास तक पहुंच गया है। तटवर्ती गांवों के लोग संभावित बाढ़ की आशंका से सहमे हुए हैं और प्रशासन की ओर टकटकी लगाए हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...