बरेली, सितम्बर 9 -- मीरगंज। रामगंगा क्षेत्र के कई गांवों में तेजी से कटान कर रही है। विलायतगंज में गंगामंदिर तक नदी कटान करती हुई पहुंच गई है। नदी ने मंदिर परिसर के कमरों का कटान शुरू कर दिया है। ग्रामीण कमरों तो तोड़कर उनकी ईंटें बचाने की जद्दोजाहद कर रहे हैं। गोरा लोकनाथपुर में भी नदी तेजी से कटान कर रही है। रामगंगा नदी अपने फेंटे में जाने के बाद ज्यादा खतरनाक हो गई है। कैलाश गिरि मढ़ी घाट के पुल के पूर्व में विलायतगंज व कपरूपुर के रकबा में रामगंगा यू आकार में बह रही है। नदी की तेज धार कपूरपुर के श्मशान घाट से पुल तक लगभग तीन किमी एरिया में एक सप्ताह से तेजी से कटान कर रही है। कपूरपुर के प्रधान हरीश राजपूत ने बताया कि एक-दो दिन में मंदिर पूरी तरह कट जाएगा। गन्ना समिति के चेयरमैन तेजपाल फौजी ने बताया कि रामगंगा गोरा पुल के पूर्व में ओमप्...