बरेली, सितम्बर 25 -- नवरात्र से पहले घर का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की दो प्रमुख योजना रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली योजना में कुल 181 आवासीय प्लॉट की लॉटरी आज होने जा रही है। इस मौके पर सैकड़ों लोगों की किस्मत चमकेगी। बीडीए उपाध्यक्ष डा. ए मनिकंडन का कहना है कि प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और तय नियमों के अनुरूप होगी। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से संचालित की गई थी, जिसकी अंतिम तारीख 22 सितंबर को समाप्त हो चुकी है। अब गुरुवार को लॉटरी ड्रॉ आयोजित किया जाएगा, जिसमें सफल आवेदकों के नाम तय होंगे। सफल आवेदकों को करना होगा यह काम लॉटरी में जिन आवेदकों का नाम चयनित होगा, उन्हें निर्धारित समयसीमा में शेष धनराशि जमा करनी होगी। समय पर भुगतान करने के बाद बीडीए द्वारा कब्जा पत...