बरेली, अगस्त 11 -- गुलड़िया/शिवपुरी। आंवला इलाके में रामगंगा उफनाने से शिवपुरी के कैलाश गिरी मढ़ी और गोरा पर बने पुलों के संपर्क मार्ग टूट गए है, इससे मीरगंज और आंवला के बीच आवागमन बंद हो गया है। इलाके के गांव हाजीपुर, शिखा, मोर सिंह गोटिया, बसंतपुर,भूडा, रोहतापुर आदि गांव में बाढ़ से सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो चुकी हैं। वहीं शासन और प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों को राहत पहुंचाने कोई भी नहीं पहुंचा है। बड़ागांव से गोराघाट पुल से जोड़ने वाली सड़क भी पानी के तेज बहाव से टूट गई है, इससे मीरगंज और आंवला का आवागमन बंद हो गया है। पानी के तेज बहाव से सड़कें कई स्थानों पर कट गई हैं। बड़े वाहनों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरियर भी लगाए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इसी तरह अगर जलस्तर बढ़ता रहा तो गांव में पानी पहुंचना शुरू हो जाएगा। बसंतपुर के जयराम, पिंटू, सोबरन...