बरेली, मई 31 -- रामगंगा आवासीय योजना के सेक्टर 11 में बीडीए की ओर से नामित कार्यदाई फर्म ने 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाया था। इसका इस्तेमाल शुरु होने से पहले ही चोर इसका पूरा सामान खोल ट्रांसफार्मर का खाली ढ़ांचा टूटी सड़क के बीच में छोड़ दिया। 28 मई बुधवार को हुई चोरी की जानकारी के बाद 30 मई तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई। बिजली निगम का कहना है कि ट्रांसफार्मर व लाइन उन्हें हस्तांतरित नहीं की गई। तो बीडीए के अधिकारियों का कहना है कि अभी कार्यदाई फर्म ने बीडीए को भी इसे हस्तांतरित नहीं किया है। इस मामले में अब कार्यदाई फर्म द्वारा ही एफआईआर कराई जाएगी। बीडीए की रामगंगा आवासीय योजना के सेक्टर 11 में लगा 400 केवीए के ट्रांसफार्मर को चोरों ने खोलकर उसमें लगा तांबा, पीतल, कॉपर और तेल समेत अन्य जरूरी सामान चोरी कर केवल ऊपर लगे...