कन्नौज, नवम्बर 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के राजकीय हाई स्कूल रामखेड़ा में शुक्रवार को कॅरियर मेला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य हर्ष दीपंकर तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर अध्यापिकाएं अर्चना व कीर्तिका वर्मा ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न कैरियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी। पुलिस विभाग की ओर से अनुराग सिंह, शिवानी, महिला कांस्टेबल बबली धामा, सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह व शेष नारायण मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों को साइबर क्राइम, महिलाओं की सुरक्षा तथा बाल अपराध से जुड़ी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे-112, 1098, 1090, 181 के बारे में जागरूक किया और आपात स्थिति में तुरंत सहायता लेने का तरीका समझाया। मेले में दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रधानाचा...