गोड्डा, अगस्त 5 -- महागामा । गोड्डा जिले के हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकोल गांव के पास स्थित रामकोल बांध में सोमवार को एक वृद्ध व्यक्ति की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 65 वर्षीय मु० सुलेमान के रूप में हुई है, जो रामकोल गांव के निवासी थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद सुलेमान अपनी पत्नी के साथ किसी आवश्यक कार्यवश हनवारा बाजार गए थे। लौटते समय उन्होंने पत्नी से पहले घर जाने को कहा और स्वयं खेत की स्थिति देखने के लिए बहियार की ओर निकल पड़े। आशंका जताई जा रही है कि खेत से लौटते समय वह रामकोल बांध के रास्ते से होकर गुजर रहे थे, तभी तेज बहाव के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वे बांध में गिरकर बह गए।जब देर तक वे घर नहीं लौटे,तो परिजनों को चिंता हुई। गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर उनकी खोजबीन शुरू की गई। तलाश के दौरान रामकोल ...