कुशीनगर, सितम्बर 3 -- रामकोला। रामकोला स्टेट परिवार से जुड़ीं नन्हे देवी पत्नी स्वर्गीय भगवन्त गोविंद राव सोमवार की रात अंतिम सांस लीं। वे लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं। शनिवार को लखनऊ से उपचार करवाकर लौटीं थीं। 90 वर्ष की अवस्था मे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। मंगलवार की शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया। उस समय उनके दोनों पुत्र पूर्व प्रधान राजू गोविंद राव, व पूर्व प्रधान विनोद गोविंद राव भी मौजूद रहे। उनके अंतिम संस्कार में विधायक विनय प्रकाश गोंड़, विवेकानंद पांडेय, पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, पूर्व चेयरमैन व प्रमुख सुरेश्वर सिंह, नगर चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी, ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण, सपा नेता रणविजय सिंह सहित क्षेत्र की बड़ी हस्तियां शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...