कुशीनगर, अगस्त 31 -- कुशीनगर। रामकोला से गोरखपुर के जाने के लिए दो रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया। एक रामकोला से कसया होकर जाएगी तो दूसरी बस खड्डा से चलकर सिंगहा रामकोला कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर को जाएगी। इन बसों का संचालन शुरू होने से क्षेत्रीय नागरिकों के लिए गोरखपुर का सफर आसान हो जाएगा। रामकोला से गोरखपुर के ट्रेनों की संख्या भी काफी कम है। इसलिए इस क्षेत्र के लोगों को गोरखपुर जाने के लिए कप्तानगंज या कसया जाना पड़ता था। शुक्रवार को रामकोला से गोरखपुर के लिये कसया होकर जाने वाली रोडवेज बस सेवा का शुभारम्भ रामकोला के विधायक विनय प्रकाश गोड़ और पडरौना डिपो के एआरएम जयप्रकाश प्रधान द्वारा संयुक्त रूप से रामकोला तिराहे पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह बस सुबह सात बजे रामकोला से खुलकर टेकुआटार, अहिरौली, बैरिया,कसया, हाटा होते हुये ...