कुशीनगर, मार्च 7 -- कुशीनगर। सरकारी वार्ड ब्यॉय के रहते डॉक्टर के चहेते प्राइवेट कंपाउंडर मरीजों को इंजेक्शन लगाकर अवैध धनवसूली में संलिप्त हैं। अस्पताल पहुंचे मरीजों को एक दो दवा अंदर की लिखकर बाकी सभी एक निर्धारित कंपनी की लिख रहे हैं। इस कारण सीएचसी मरीजों से धनादोहन का अड्डा बन गया है। गुरुवार को रामकोला सीएचसी पर मरीजों की जबरदस्त भीड़ थी। एमओआईसी की अनुपस्थिति में उनके ठीक सामने बैठे डॉ. एपी गुप्ता का चेम्बर मरीजों से भरा था। उनमें अधिकांश लोग अपने मासूमों का उपचार कराने पहुंचे थे। उन्ही में से एक महिला अपने बच्चे को दिखाकर बाहर निकली, जिसके पीछे डॉक्टर का चहेता, जिसे वे अपना कुक बताते हैं, निकला। वार्ड में ले जाकर वह कुक ही उस छह माह के शिशु को इंजेक्शन लगाने लगा। इस कम्पाउंडर के सम्बंध में जब डॉ. एपी गुप्ता से पूछा गया कि यह कौन है...