कुशीनगर, जुलाई 8 -- कुशीनगर। रामकोला कस्बे से होकर गुजरने वाली एनएच-730 अतिक्रमण के कारण सिंगल हो गई है। पटरी कब्जा कर दुकान सजाने वाले दुकानदारों का मनोबल इतना ऊंचा है कि वे हर बार अधिकारियों की चेतावनी को नजरअंदाज कर दूसरे दिन ही सड़क कब्जा कर लेते हैं। रामकोला उपनगर में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग-730 पर दोनों तरफ दुकानदारों ने पटरियों पर कब्जा कर रखा है। सड़क पर ठेले-खोमचे वाले बिना किसी डर के अपनी दुकानें लगा रहे हैं। इसके साथ ही ई-रिक्शा और वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से स्थिति और भी गंभीर हो गई है। नगर पंचायत के जिम्मेदार भी नाला के अंदर का अतिक्रमण हटवाते हैं। शायद उन्हें नाले के बाद सड़क का अतिक्रमण नहीं दिखता है। डबल लेन सड़क बनाने के लिए पहले मकान तोड़े गए और दोनों तरफ नाला भी बनाया गया, लेकिन नाले की सीमा का ...