कुशीनगर, जनवरी 23 -- कुशीनगर।अधिशासी अभियंता लोनि विभाग (निर्माण खण्ड) द्वारा अवगत कराया गया है कि रामकोला-मथौली मार्ग के 2 किमी (ग्राम उर्दहा) में बरसाती नाले पर पूर्व में निर्मित क्षतिग्रस्त लघु पुल के स्थान पर नए पुल के निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उक्त कार्य के लिये निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा वर्तमान में पुल का निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। निर्माण कार्य के दृष्टिगत हल्के वाहनों के आवागमन के लिये डायवर्जन का निर्माण कर दिया गया है। साथ ही इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। भारी वाहनों का आवागमन 22 जनवरी से 22 अप्रैल तक निषिद्ध रहेगा। भारी वाहन चालक निकटवर्ती वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में यदि प्रतिबंध के बावजूद भारी वाहनों का प्रवेश क...