कुशीनगर, अप्रैल 27 -- पडरौना, निज संवाददाता। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शुक्ल भुजौली के समीप पिछले रविवार रात बारात जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी। इस सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी। शनिवार को सांसद ने कुशीनगर एवं रामकोला विधायक के साथ गांव पहुंच कर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया। रामकोला थाने के नारायणपुर चरगहां के पश्चिम टोला निवासी गोपाल मद्धेशिया के बेटे विकास की बारात नेबुआ नौरंगिया के देवगांव गई थी। इस बारात में शामिल कार देर रात खड्डा-पडरौना मार्ग पर शुक्ल भुजौली के समीप पहुंची थी कि बेकाबू होकर सड़क के दाएं तरफ पेड़ से टकरा गई थी। हादसे की आवाज सुनकर मौके पहुंचे लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। गैस कटर और हथौड़े की मदद से कार को काटकर उसमें फंसे शव और घायल लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में 6...