अयोध्या, दिसम्बर 1 -- अयोध्या। पौष शुक्ल एकादशी/द्वादशी के पर्व पर सोमवार को रामकोट परिक्रमा के साथ रामनगरी की पंचकोसी परिक्रमा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और श्रद्धापूर्वक परिक्रमा पूरी की। रामनगरी की उपासना परम्परा के संत हर माह की दो एकादशी तिथि को पंचकोसी परिक्रमा करते रहे हैं जबकि कार्तिक शुक्ल एकादशी यानि देवोत्थानी एकादशी के अवसर पर यहां लाखों कल्पवासियों के साथ मेलार्थी भी शामिल होते हैं। उसी कड़ी में सोमवार को भी इस परिक्रमा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर पुण्यार्जन किया। वहीं शारीरिक अशक्तता के कारण जो श्रद्धालु पंचकोसी में शामिल नहीं हो सके, उन सभी ने रामकोट की परिक्रमा की। श्रीराम जन्मभूमि के चतुर्दिक होने वाली यह परिक्रमा नियमित रूप से हिंदी नववर्ष की पूर्व संध्या पर होती रही। वहीं रामनगरी...