चक्रधरपुर, जून 27 -- चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र स्थित रामकृष्ण सेवा समिति का रथयात्रा आज शाम पांच बजे निकाली जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर की गई है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामकृष्ण सेवा समिति संस्था परिसर से रथ निकली जाएगी। बंगाली समाज की और से निकाली जाने वाली यह रथ को समाज की महिलाएं पारंपरिक पोशाक से सज धज कर रथ खींचती है। आज शाम पांच बजे राम कृष्ण मिशन से रथ निकालकर इतवारी बाजार मुख्य मार्ग से होकर प्रेमनिवास,भारत सेवाश्रम संघ, पांचमोड़, होकर रेलवे अस्पताल , बंगाली एसोसिएशन इतवारी बाजार होते हुए पुनः रामकृष्ण सेवा समिति मौसी बाड़ी (प्रतीकात्मक) तक पहुंचेगी। विश्व प्रसिद्ध ओडिशा के पूरीधाम धाम रथयात्रा के तर्ज पर यहां भी भगवान का 9 दिनों तक मौसी बाड़ी में सेवा किया जाएगा। इस दौरान भगवान का नियमित पूजा अर्चना, नित्य भोग , आरती और प्र...