रांची, जुलाई 29 -- रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने मंगलवार को श्रीराम कृष्ण सेवा संघ के अध्यक्ष काशीनाथ मुखर्जी, किरण द्विवेदी और हाईकोर्ट के अधिवक्ता व श्रीराम कृष्ण सेवा संघ के सचिव सह प्रबंधक अभय मिश्रा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। विवेकानंद विद्या मंदिर में अभय मिश्रा समेत अन्य लोगों के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसके खिलाफ सभी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...