देहरादून, नवम्बर 17 -- हरिद्वार। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल में सोमवार को विश्व मधुमेह दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संतों, चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, बच्चों व अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सेवाश्रम के डायबिटीज सपोर्ट ग्रुप के बच्चों ने कनखल क्षेत्र में विशाल जागरूकता रैली निकाली। रैली रविदास बस्ती, बाल्मीकि बस्ती, कनखल थाना, वैश्य कुमार सभा मार्ग, चोपटा मोहल्ला, सर्राफा बाजार और चौक बाजार से होती हुई सेवाश्रम परिसर में समाप्त हुई। रैली में मुंबई से आए चिकित्सकों, साधु-संतों, छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक ने भाग लिया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि रामकृष्ण मिशन के संतों का जीवन अनुकरणीय है और यहां का वातावरण सेवा की भावना से ओतप्रोत है। उन्...