देवघर, नवम्बर 23 -- देवघर। देवघर कॉलेज के आर्ट्स ब्लॉक में शनिवार को रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ तिवारी चौक देवघर में आयोजित होने वाले मेगा रक्तदान शिविर के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विशेष संवाद‑सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर के मार्गदर्शक सह एसडीओ‑देवघर रवि कुमार मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित हुए। मौके पर मुख्य अतिथि सह एसडीओ देवघर रवि कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अत्यंत सरल, प्रभावी और प्रेरक शैली में बताया कि रक्तदान क्यों आवश्यक है, कब करना चाहिए तथा रक्तदान से जुड़ी प्रचलित भ्रांतियों का वैज्ञानिक आधार पर उन्होंने निराकरण किया। उनका संवाद विद्यार्थियों में सेवा‑भाव, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को और अधिक प्रबल करने वाला रहा। कार्यक्रम के दूसरे भाग म...