घाटशिला, मार्च 1 -- घाटशिला। श्रीश्री रामकृष्णपरमहंस देव के 190वें जन्मोत्सव पर रामकृष्ण मठ प्रागंण में समारोह शनिवार से आयोजित किया जायेगा। इसको लेकर मठ में तैयारी अंतिम चरण में है। 9 दिवसीय इस आयोजन के पहले दिन शनिवार को मंगल आरती, विशेष पूजा तथा श्रीश्री चंडीपाठ, श्रीरामकृष्ण पुंथी पाठ, भजन, हवन, पुष्पांजलि, महाप्रसाद का वितरण, संध्या आरती एवं भगवान श्रीश्री कृष्ण परमहंसदेव की जीवनी पाठ एवं वाणी पाठ का आयोजन किया जायेगा। 2 मार्च को भारतीय शास्त्रीय समकालीन एवं लोकन-नृत्य एवं संध्या के समय सृष्टी स्कूल फॉर परफामिंग आर्ट्स कोलकाता के द्वारा कायर्क्रम प्रस्तुत किया जायेगा। 3 से 5 मार्च तक बाल्मिकी रामायण पर प्रवचन का आयोजन किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...