अररिया, मार्च 2 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय दारोगी सिंह हनुमान मंदिर में पुजारी राजेंद्र प्रसाद सिंह और विनोद कुमार तिवारी के द्वारा मां काली के परम भक्त रामकृष्ण परमहंस की जयंती के अवसर पर 'मां काली और परमहंस' की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पण, पूजा-पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वामी जी का जन्म 18 जनवरी 1836 ई. को हुगली जिले बंगाल के कुमारपुकुर गांव में हुआ था। इनका वास्तविक नाम बाल्यकाल में गदाधर चट्टोपाध्याय रखा गया था। इसके पिता का नाम खुदीराम चट्टोपाध्याय और माता का नाम चंद्रमणि था। रामकृष्ण एक गरीब परिवार से संबंध रखते थे और दोनों समय का भोजन भी जुटा नहीं पाते थे। बताया कि परमहंस प्रमुख हिंदू,आध्यात्मिक नेतृत्वकत्र्ता के रूप में विशिष्ट व्यक्ति रहे थे। बंगाल के 19वीं शताब्दी में समाज सुधार में भी उ...