जामताड़ा, मई 17 -- रामकृष्ण की प्रतिमा खंडित करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, भेजा जेल जामताड़ा। प्रतिनिधि जामताड़ा थाना अंतर्गत रामकृष्ण मठ के अंदर रामकृष्ण की प्रतिमा खंडित करने के मामले को जामताड़ा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में मिहिजाम थाना क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि बीते 13 मई को जामताड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत करमाटांड़ रोड स्थित रामकृष्ण मठ में संध्या 06.00 बजे के लगभग रामकृष्ण के प्रतिमा को एक असामाजिक तत्व द्वारा विखंडित किया गया था। इस संदर्भ में रामकृष्ण संस्था के स्वामी संन्कानंदा के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मंडल के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए कांड उद्भेदन का निर्देश दिया। उक्त निर...