पटना, नवम्बर 7 -- रामकृष्णा नगर में अपराधियों ने शुक्रवार को फाइनेंस कंपनी के अधिकारी को गोली मारकर 10 लाख लूट लिए। बाइक सवार दो अपराधियों ने जीरो माइल स्थित यूनियन बैंक के पास दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया। अधिकारी के बांह में गोली लगी। उसे इलाज के लिए कंकड़बाग स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई है। डीएसपी सदर-2 राजीव रंजन ने बताया कि दो बदमाश रुपये लेकर कंकड़बाग की ओर फरार होने में सफल रहे। पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गई है। गाय घाट के पास भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड का कार्यालय है, वहां कार्यरत ब्रांच क्रेडिट मैनेजर (बीसीएम) अभिषेक कुमार शुक्रवार की दोपहर बाइक से कंपनी के 10 लाख जमा कराने यूनियन बैंक जा रहे थे। बाइक उनके सहयोगी सुनील कुमार चला रहे थे। दोनों द...