रामगढ़, सितम्बर 19 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। घाटोटांड शाखा ग्राहक सेवा हमेशा से अव्वल रहा है। नए मुख्य शाखा प्रबंधक के कार्यकाल में शाखा नई उंचाइयों को छू रही है। यह रामगढ़ रिजन के लिए भी सिरमौर शाखा के रूप में है। यहां के मुख्य शाखा प्रबंधक रामकृष्णा चौधरी के नेतृत्व में शाखा विभिन्न क्षेत्रों में शानदार उन्नति कर रहा है। उक्त बातें एसबीआई रिजनल मैनेजर प्रसुन कुमार ने शुक्रवार को एसबीआई घाटोटांड शाखा में आयोजित कार्यक्रम में ग्राहकों से कही। उन्होंने कहा कि पांच दिनों के अंदर पॉलिसी धारक को बीमा की राशि प्रदान करना शाखा प्रबंधक के मेहनत को दर्शाता है। इस मौके पर रामकृष्णा चौधरी ने कहा कि क्या किसी के जीवन से कोई छोड़कर चला जाता है तो क्या सहारा के रुप में एसबीआई खड़ा हो सकता है। केदारनाथ से लेकर एयर इंडिया क्रैश की घटना हो सभी में ...