पटना, नवम्बर 20 -- नीतीश कुमार ने दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियां मौजूद थीं। पटना के गांधी मैदान में सुबह से ही जश्न जैसा दृश्य नजर आ रहा था। नीतीश कैबिनेट में इस बार कई नेता पहली बार शामिल हुए हैं और मंत्री बने हैं। इनमें बीजेपी से रामकृपाल यादव, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र कुमार रौशन और श्रेयसी सिंह शामिल हैं। एनडीए के घटक दलों लोजपा और रालोमो से भी मंत्री बनाए गए हैं। चिराग पासवान की पार्टी से संजय कुमार और संजय कुमार सिंह औऱ उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से दीपक प्रकाश ने मंत्री पद की शपथ ली है। रामकृपाल यादव के बारे में बता दें कि वो केंद्र में मंत्री रहे हैं लेकिन लंबे समय तक राजद में रहने के बावजूद...