देहरादून, जून 23 -- उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को प्रेस क्लब में हुई बैठक में मोर्चा की देहरादून महानगर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें रामकुमार शंखधर को महानगर अध्यक्ष, पूरन सिंह रावत को सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, हरदेव सिंह पंवार को उपाध्यक्ष (सैनिक प्रकोष्ठ) तथा अनिल डोभाल को रायपुर विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस दौरान मोर्चा की अध्यक्ष ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश के युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में भागीदारी करने का आवाहन किया। कहा कि अब वक्त आ गया है जब उत्तराखंड को एक सशक्त और ईमानदार विकल्प मिलना चाहिए। जनता के विश्वास, युवाओं के जोश और सैनिकों के अनुशासन के साथ हम ग्राम पंचायत से लेकर विधान सभा तक स्वाभिमान की लड़ाई लड़ेंगे।" म...