बेगुसराय, जुलाई 12 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। विधि शिक्षा के क्षेत्र में रामकुमारी अयोध्या विधि महाविद्यालय केवल बेगूसराय ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी मील के पत्थर की पहचान रखता है। 1979 में इस कॉलेज की स्थापना के बाद से इसकी गौरवपूर्ण यात्रा अनवरत जारी है। ये बातें बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के पूर्व पीपी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता शाह इजुर रहमान ने कहीं। वे महाविद्यालय के 46वें स्थापना दिवस सह स्व. अयोध्या प्रसाद सिंह की 161वीं जयंती पर महाविद्यालय में आयोजित समारोह में वे बोल रहे थे। अध्यक्षता मणिभूषण कुमार ने की जबकि मंच संचालन नीरज मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य मुकेश सिंह ने किया। वक्ताओं ने इस महाविद्यालय की अनवरत यात्रा, संघर्षों, समाधानों, इससे लाभान्वित हुए केवल बेगूसराय ही नहीं अपितु बिहार के विभिन्न जिलों के छात्...