रुद्रपुर, सितम्बर 8 -- खटीमा, संवाददाता। रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा में संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ वंदना सत्र में मुख्य अतिथि सुनील रैदानी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. नवीन भट्ट ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसमें रामकुमारी स्कूल ने 38 स्वर्ण सहित 63 पदक जीते। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता में मेजबान विद्यालय रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 स्वर्ण, 15 रजत और 10 कांस्य पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता का संचालन आचार्य हिमांशु जोशी ने किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता...