सीतापुर, मार्च 5 -- महमूदाबाद, संवाददाता। कस्बे के रामकुंड चौराहे से चिकमंडी तक बन रही नगर पालिका की सड़क पर डामरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। इस मार्ग के निर्माण में हो रही देरी पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की थी। हिन्दुस्तान ने 28 फरवरी के अंक में इस सड़क में हो रही लापरवाही को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद ठेकेदार ने कार्य शुरू करा दिया जिससे व्यापारियों व नागरिकों में खुशी का माहौल है। नगर पालिका परिषद द्वारा रामकुंड चौराहे से चिकमंडी चौराहे तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। नगर पालिका ने तीन माह पूर्व सड़क का टेंडर कर दिया था। ठेकेदार ने देरी से काम शुरू किया और फिर सड़क पर गिट्टी और डस्ट डालकर छोड़ दिया। डामरीकरण न होने से व्यापारियों व नागरिकों को समस्या हो रही थी। बीते दिनों कस्बे में निकलने वाली शिव बारात भी कंक्रीट और गिट्टी के ...