लोहरदगा, मार्च 13 -- लोहरदगा, संवाददाता।रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर पावरगंज, लोहरदगा में बुधवार को होली समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापिका के द्वारा ओमकार, मां सरस्वती और भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और गुलाल चढ़ाकर किया गया। आचार्य जनार्दन सिंह ने बच्चों को होली के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताया। बच्चों के द्वारा होली के गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद सभी आचार्यों ने बच्चों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। बच्चों ने भी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली उत्सव मनाया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सुधा देवी, आचार्य सुधांशु कुमार, जनार्दन सिंह, आचार्या सुनीता सिंह, पिंकी कुमारी, किमी कुमारी, कोमल वर्मा, आरती सिंह, सोनू भगत, मालती देवघरिया सहित बच्चे मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र ...