गाजीपुर, नवम्बर 20 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित रामकरन सेतु गंगा पुल से बीती रात एक महिला के गंगा नदी मे छलांग लगाने की बात पता चली। गुरुवार सुबह पुल पर मिले कपड़े व चप्पल से उसकी पहचान चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र स्थित तारगांव नेवादा गांव निवासी 55 वर्षीय मनकुवर देवी के रूप मे हुई। जानकारी मिलने पर परिजनों मे चित्कार मच गया। वही सूचना पर पहुचे सैदपुर व चंदौली पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से शव क़ो खोजवाने का प्रयास किया,लेकिन सफलता नहीं। खबर लिखें जाने तक शव का पता नहीं चला है। स्थानीय मछुवारों ने गुरुवार पुलिस को सूचना दी कि बीती रात कोई अज्ञात पुल से कूद कर आत्महत्या कर लिया है। चन्दौली के बलुआ थाना क्षेत्र स्थित तारगांव नेवादा गांव निवासी एक महिला के रात से गायब होने का पता चला। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने...