गाजीपुर, फरवरी 13 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अंबेडकर नगर के एकलव्य स्पोर्ट स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय ओपन महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे अलग-अलग भार वर्ग में छह खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीतकर 90 अंकों के साथ दूसरे नंबर कब्जा किया। सिधौना के श्रदेय नेताजी मुलायम सिंह रामकरण दादा सपोर्ट एकेडमी की नौ महिला अलग-अलग भार वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। 50 किलो भार वर्ग में अनिता, 55 में माया, 59 में सेजल, 62 में नेहा पाल, 68 में गोल्डी यादव और 72 किलो भार वर्ग में निवास लक्ष्मी ने कांस्य पदक जीता। इसपर क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव ने खिलाड़ियों को बधाई दी और रामकरन इंटर कॉलेज स्टेडियम में हर्ष का माहौल रहा। एकेडमी के निदेशक राहुल यादव ने बताया बेटियों की आने की बात जनपद सहित स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया जा...