धनबाद, जुलाई 26 -- कतरास, प्रतिनिधि। रामकनाली ओपी क्षेत्र के ग्रीन पार्क के पास गुरूवार की देर रात चार केबल चोर एवं लोहा चोर को रात्रि गश्ती पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि ग्रीन पार्क के पीछे बीसीसीएल के लोहा को काट कर एक जगह जमा कर रहे थे। इसी बीच पुलिस के गश्ती दल को देख भागने लगा। जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पकड़ाए चारों आरोपियों को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। जिसमें सुरज बासफोड़ उर्फ गेंडा, पिता स्व. महेंद्र बासफोड़ पता बांसफोड़ बस्ती थाना गोंदूडीह, शिवशंकर विश्वकर्मा, पिता स्व. भोला विश्वकर्मा पता आरा मोड़ थाना भूली ओपी, रॉकी विश्वकर्मा, पिता स्व. शंकर विश्वकर्मा, पता रेलवे कॉलोनी थाना गोंदूडीह, प्रकाश चौहान, पिता स्व. महेंद्र चौहान, पता बेलदार बस...