धनबाद, जुलाई 5 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास क्षेत्र के रामकनाली कोलियरी विद्युत सब स्टेशन में गुरुवार की देर रात नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोला। यहां कार्यरत आधा दर्जन कर्मियों को अपराधियों ने बंधक बना लगभग ढाई सौ फीट केबल काट कर लूट ले गए। जिससे इलाके के तीन हजार की आबादी के समक्ष बिजली-पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रबंधन की ओर से घटना की लिखित शिकायत रामकनाली ओपी पुलिस को दी गई है। भुक्तभोगी कर्मियों में गोवर्धन बाउरी, रूपेश राठौर, लक्ष्मण भुइयां, नंदलाल राय, सिराजुद्दीन हक, सुबोध बाउरी शामिल है। भुक्तभोगी कर्मियों ने बताया कि रात करीब एक बजे बिजली लाइन में फॉल्ट आ जाने के कारण वे लोग सब स्टेशन के समीप बैठे थे। इसी बीच अचानक 20-25 की संख्या अपराधियों लाठी, फरसा, तलवार, कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे और उनलोगों को अपने कब्जे में ले लिया। सभी अ...