मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला स्कूल खेल मैदान में हरियाणा सेवा संघ द्वारा आयोजित नौ दिवसीय रामकथा के दूसरे दिन मंगलवार को कथा वाचक प्रेमभूषण महाराज ने शिव-पार्वती के जीवन का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने शिव और पार्वती की तपस्या और त्याग को बताया। कहा कि आज जो परिवार जोड़ कर चलता है उसका गुणगान नहीं होता है, जो घर को विखंडित करता है, उसका वर्णन मीडिया से लेकर समाज तक में होता रहता है। उन्होंने कहा कि भोजन से कभी नहीं रूठना चाहिए, क्योंकि भगवान ने शरीर रूपी सृष्टि दी है, उसे भोजन की आवश्यता है। भोजन भी भगवान का ही एक रूप है। भजन व कथा से मन की भूख मिटती है और आध्यात्मिक शक्ति का संचार होता है जिससे मानव जीवन धन्य हो जाता है। मुख्य यजमान गोविंद भिवानीवाला ने कहा कि रामकथा के आयोजन से सम्पूर्ण वातावरण रा...