हाथरस, अगस्त 20 -- रामकथा से पूर्व आज गाजेबाजे संग निकलेगी कशलयात्रा -(A) रामकथा से पूर्व आज गाजेबाजे संग निकलेगी कशलयात्रा शहर के नवग्रह मंदिर में होगा कथा का आयोजन, होंगे विभिन्न कार्यक्रम हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। शहर के अलीगढ़ रोड स्थित मन्दिर श्री हनुमान जी महाराज नवग्रह पर 11 दिवसीय श्रीरामकथा का आयोजन गुरुवार, 21 अगस्त से होने जा रहा है। गुरुवार को सुबह कलश यात्रा निकाली जायेगी। कलश यात्रा के साथ ही श्री रामकथा का शुभारंभ होगा। जानकारी देते हुये मन्दिर के पुजारी दिनेश गुरू ने बताया कि ब्रह्मलीन पूज्य गुरुदेव श्री श्री 108 श्री महन्त कंचन लाल महाराज की आठवीं पुण्यतिथि के मौके पर मन्दिर परिसर में भव्य श्री रामकथा का आयोजन गुरुवार, 21 अगस्त से शुक्रवार, 29 अगस्त तक तक होगा। दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक कथा होगी। कथा व्यास श्रीधाम गोवर्...