गंगापार, अक्टूबर 28 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। करछना क्षेत्र के रामपुर स्थित बृज मंगल सिंह इंटर कॉलेज में चल रहे 27वें जमुनापार महोत्सव में सोमवार को भक्ति, संगीत और संस्कृति का सुंदर संगम देखने को मिला। सात दिवसीय श्रीराम कथा के अंतर्गत व्यास पीठ पर विराजमान कथावाचक स्वामी विनोदानंद ने श्रीरामचरितमानस के विविध प्रसंगों का वर्णन करते हुए श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। स्वामी विनोदानंद ने ''सादर शिवहिं नाइ अब माथा, बरनउं विषद राम गुनगाथा चौपाई से कथा का शुभारंभ करते हुए भगवान श्रीराम के बाल, युवा और लोकाभिराम स्वरूप का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने कहा कि श्रीराम के जीवन आदर्श आज भी समाज को सत्य, प्रेम और त्याग की प्रेरणा देते हैं। कथा के पूर्व प्रथम सत्र में जमुनापार के युवा लोक कलाकारों ने लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम म...