हाजीपुर, मई 3 -- महुआ । सं.सू. प्रखंड के ताजपुर बुजुर्ग पंचायत के माधोपुर में 9 दिवसीय रामकथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यहां कथा वाचक द्वारा श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के जीवन का रसपान कराया जा रहा है। यहां कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ हो रही है। इसमें महिलाओं की संख्या अधिक है। कथा के छठे दिन शुक्रवार को प्रभु श्रीराम के गुणों की चर्चा की गई। कथावाचक शास्त्री प्रमोद द्विवेदी द्वारा श्रद्धालुओं को प्रभु श्री राम के जीवन लीला को सुनाया जा रहा है। यहां शाम ढलने के साथ ही कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगती है। कथा यज्ञ में श्रद्धालु देवी देवताओं के पूजन के साथ कथा का आनंद उठा रहे हैं। विजय पटेल, परमानंद सिंह, शशि सिंह, अशोक सिंह, अनिल सिंह, गणेश सिंह, अनिल, नमो नारायण, संतोष, विजय सिंह आदि का ...