पाकुड़, जुलाई 13 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। शहर के हरिणडांगा हाई स्कूल मैदान में चल रहे 9 दिवसीय संगीतमय राम कथा के दूसरे दिन शनिवार देर शाम को शिव पार्वती विवाह प्रसंग पर वाचक अयोध्या से आए पारसमणी महाराज ने श्रद्धालुओं को अपने मुखर बिंदु से सुनाया गया। शिव पार्वती विवाह प्रसंग देर शाम तक चला। प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। उन्होंने बताया कि किस तरह मानव कल्याण के लिए देवताओं ने हिमालय कन्या माता पार्वती और देवों के देव महादेव के विवाह के लिए मनाया। जब शिव पार्वती की बारात चली तो अद्भुत दृश्य दिखाए और बहुत सुंदर रोचक वर्णन किया। इस अवसर पर कथा सुनाने आए श्रद्धालु झूम उठे। सभी श्रद्धालुओं को नौ दिन तक राम कथा में आने की अपील की। कार्यक्रम के अंतिम दिन 20 जुलाई को पूर्णाहुति के साथ संगीत में राम कथा का समापन होगा। संगीतमय राम कथा संध्य...