उरई, नवम्बर 24 -- जालौन। संवाददाता उदोतपुरा स्थित उदोतपुरा सरकार हनुमान मंदिर परिसर में जारी नौ दिवसीय रामकथा महोत्सव के आठवें दिन रामकथा वाचक शास्त्री अमरदीप अवस्थी ने लक्ष्मण शक्ति, कालनेमि की माया और मेघनाद वध का वर्णन किया। कथा का आरंभ करते हुए शास्त्री अमरदीप अवस्थी ने बताया कि जब शक्तिशाली मेघनाद ने युद्धभूमि में लक्ष्मण पर शक्तिबाण चलाया, तो पूरा वानर-सेना शिविर शोक में डूब गया। जब सुषेण वैध ने संजीवनी बूटी लाने की बात कही तो हनुमान संजीवनी बूटी लाने के लिए चले गए। उन्होंने बताया कि रावण ने हनुमान को रोकने और भ्रमित करने के लिए मायावी कालनेमि भेजा, जिसने साधु का रूप धारण करके छल से हनुमान को रोकने का प्रयास किया। बताया कि यह प्रसंग केवल युद्ध का वर्णन नहीं, बल्कि यह दर्शाता है कि दृढ़संकल्प और कर्तव्यनिष्ठा के आगे मृत्यु भी हार मान ...