अयोध्या, जनवरी 21 -- धर्मनगर। रुदौली नगर के हनुमान किला मंदिर के निकट श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर विधायक रुदौली रामचंद्र यादव द्वारा आयोजित श्री राम कथा महोत्सव के पंचम दिवस कथा व्यास पूज्य प्रशांत जी महाराज ने पंचम दिवस की कथा में केवट प्रसंग की कथा का गान किया। उन्होंने कहा कि केवट का प्रसंग भगवान के प्रति अनन्य भक्ति, विनम्रता एवं स्वार्थ रहित सेवाभाव का परिचायक है, जहाँ एक मल्लाह अपनी निष्ठा से प्रभु राम के चरणों को धोकर अपनी इच्छा पूरी करता है। यह दर्शाता है कि सच्ची भक्ति से व्यक्ति प्रभु की कृपा प्राप्त कर सकता है और उसका उद्धार हो सकता है, यह प्रसंग सामाजिक समरसता का भी संदेश देता है, जिसमें प्रभु केवट की भक्ति से अभिभूत होकर उसे अपनाते हैं। मां कामाख्या धाम नगर पंचायत के अध्यक्ष शीतल प्रसाद ...