दुमका, जून 4 -- सरैयाहाट। बाजार स्थित ठाकुरवाड़ी मंदिर परिसर में अगामी 05 जून से 13 जून तक रामकथा नवपरायण महायज्ञ को लेकर प्रचार प्रसार हेतू गाजे बाजे के साथ एक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। यह रैली सरैयाहाट बाजार स्थित ठाकुरवाड़ी परिसर से सरैया बस्ती, मोहलीटोला, सरवाधाम, मंडलडीह, बाबुडीह, भक्तियाडीह, चरकापाथर, सरैयाहाट मुख्य चौक, अस्पताल, थाना, गंगामारनी, गुरुनाथ पहाड़ी, जमुआ, तितमो, ककनियां इत्यादि दर्जनों गांव होते हुए पुनः यज्ञ स्थल तक पहुंचा। इस दौरान जय श्री राम का जयघोष कर रहे थे। कथा वाचक के रूप में अयोध्या के पंडित रविशंकर ठाकुर जी महाराज है। इस यज्ञ को लेकर 05 जून को एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो यज्ञ स्थल से चलकर सरवाधाम मंदिर में जलभर पुनः यज्ञ स्थल तक आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...