अयोध्या, अप्रैल 21 -- अयोध्या। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में अयोध्या धाम के राम पथ पर भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्ण गणवेश धारी स्वयंसेवकों की टोली एकजुटता व अनुशासन का संदेश देते हुए आगे बढ़ती रही। यह पथ संचलन रामकथा पार्क से लता चौक होते हुए जन्मभूमि पथ व पुनः जन्मभूमि पथ से वापस रामकथा पार्क तक बैंड-बाजा के साथ हुआ। इस दौरान जन्मभूमि पथ पर स्वयं सेवकों का स्वागत पुष्प वर्षा से किया गया। इसके पहले रामकथा पार्क में संघ के क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख मिथिलेश नारायण ने अपने सम्बोधन में प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ समय देश-समाज को भी समर्पित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि संघ पर किसी की घृणा व विरोध का कोई प्रभाव कभी नहीं होगा लेकिन यदि स्वयंसेवकों का स्वयं सेवकत्व नष्ट हो जाएगा तो संघ ध्वस्त होकर बिखर जाएगा...