अयोध्या, अक्टूबर 19 -- अयोध्या,संवाददाता। सरयू तट के किनारे एक बार फिर त्रेता युग जीवंत हो उठा। हेलीकाप्टर रूपी पुष्पक विमान से श्रीराम माता सीता और लक्ष्मण के उतरते ही पूरा प्रांगण जय श्री राम के उदघोष से गुंजायमान हो उठा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्री और संत- महंत आराध्य के आने की प्रतीक्षा करते दिखे। सबसे पहले सीएम ने सभी राम दरबार के स्वरूपों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस बीच परमसत्ता के सामने राजसत्ता भगवान के चरणों मे नजर आई। सीएम योगी सहित सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जयवीर सिंह ,राकेश सचान व सतीश शर्मा ,संतो महंतों सहित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भगवान के रथ को खींचकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा। विमान के उतरने के पहले सरयू तट पर दर्जनों की संख्या में हनुमान जी के स्वरूपों की...