सिद्धार्थ, जून 30 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के बहेरिया चौराहे पर पांच दिवसीय श्रीरामकथा को लेकर रविवार को गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसमें शामिल श्रद्धालु वाहनों में सवार होकर कलश में जल भरने डुमरियागंज राप्ती नदी तट पर रवाना हुए। राप्ती तट पर पहुंच कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भर गया। इसके बाद वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर कलश की स्थापना की गई। रविवार सुबह 10 बजे से कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हुआ। इसके बाद कलश में जल भरने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था गाजे-बाजे व वाहनों के काफिले के साथ डुमरियागंज के लिए रवाना हुआ। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए कादिराबाद, अगया, मिश्रौलिया, औसानपुर होते हुए डुमरियागंज राप्ती तट पर पहुंचे। जहां पर आचार्य सतीश मिश्र न...