अमरोहा, जुलाई 8 -- शेखूपुर झकड़ी में आयोजित राम कथा के रास्ते पर जलभराव के चलते श्रद्धालुओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि मुबारकपुर कला सरकारी स्कूल के सामने जर्जर सड़क पर जलभराव है। बाइक व पैदल चलने वाले राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी रास्ते से राम कथा में जाने के लिए संत, भक्त व अतिथि गुजरते हैं। इसके बावजूद भी जलभराव की ओर किसी का ध्यान नहीं गया। दो दिन पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर व इससे पूर्व विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने भी कथा में प्रतिभाग किया था लेकिन जनप्रतिनिधियों ने भी जलभराव की समस्या के निराकरण को कोई तवज्जो नहीं दी। मुबारकपुर कला निवासी चंद्रभान सिंह का कहना है कि शहर से ढक्का-जोया मार्ग को जोड़ने वाला लिंक मार्ग जगह-जगह जर्जर है। गांव में स्कूल के सामने जलभराव की समस्य...