शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- ढाई घाट गंगा तट पर चल रहे माघ मेला रामनगरिया के रामबाग क्षेत्र में आयोजित साप्ताहिक रामकथा में रविवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत वातावरण देखने को मिला। रामबाग क्षेत्र के महंत पूरण दास के नेतृत्व में आयोजित कथा में आचार्य पंडित अरविंद दीक्षित ने शंकर-पार्वती विवाह प्रसंग का भावपूर्ण बखान किया। कथा के दौरान आचार्य अरविंद दीक्षित ने भगवान शिव की महिमा का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शंकर की पूजा से व्यक्ति को शांति, भक्ति और शक्ति की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि शिव आराधना से जीवन के समस्त कष्ट दूर होते हैं और मन को संतोष व स्थिरता मिलती है। कथा में बड़ी संख्या में साधु-संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। रामबाग क्षेत्र में भक्ति संगीत, मंत्रोच्चार और जयकारों से पूरा वातावरण शिवमय बना रहा।

हिंद...