कन्नौज, सितम्बर 3 -- छिबरामऊ, संवाददाता। श्रीगोविंद सत साहित्य प्रचार समिति एवं प्रभातफेरी मंडल की ओर से नगर के ऐतिहासिक श्रीगंगेश्वरनाथ मंदिर परिसर में आयोजित होने वाली 9 दिवसीय श्रीराम कथा महामहोत्सव एवं दुलर्भ सत्संग के आयोजन को लेकर तैयारियों को सिलसिला तेज हो गया है। देर शाम हुई कमेटी की बैठक में सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र सौंपे। श्रीगोविंद सत साहित्य प्रचार समिति एवं प्रभातफेरी मंडल की ओर से हर वर्ष पितृ वर्ष में नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव एवं दुर्लभ सत्संग का आयोजन कराया जाता है। इस बार 7 सितंबर से यह आयोजन शुरू हो रहा है। पहले दिन 7 सितंबर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो सौरिख रोड स्थित सिद्धपीठ मां कालिका देवी म...