बलिया, दिसम्बर 26 -- बेल्थरारोड। कस्बा के मधुबन मार्ग स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गुरुवार की देर शाम किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व-कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। विश्वकर्मा संगठन के अध्यक्ष शिवमंगल शर्मा ने 65 महिला व पुरुषों को मिष्ठान्न के साथ अंगवस्त्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम में संगठन के विस्तार के क्रम में प्रबंधक के पद पर रामउग्रह शर्मा तथा जयप्रकाश, रमेश चंद, संतोष शर्मा, मिथिलेश, शेषनाथ शर्मा, नींबू लाल शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नामित किया गया। वहीं अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के अध्यक्ष छेदीलाल के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए दो मिनट मौन रहकर गतात्...