हरदोई, मई 5 -- पिहानी। राभा गांव में जिला पंचायत के तहत सार्वजनिक पेयजल योजना के तहत लगी सार्वजनिक पानी टंकी शो पीस बनी हुई है। बताया जाता है कि समरसेबल पंप में खराबी होने के कारण टंकी में पानी नही भर पा रहा है। इससे गर्मी के मौसम में लोगों को टंकी से पानी नही मिल पा रहा है। ग्रामीण दीपू, मुनेंद्र, कमलेश आदि ने बताया कि गांव के बाजार इलाके में लगी यह टंकी काफी समय से खराब पड़ी है। गत वर्ष मरम्मत के लिए मिस्त्री आए थे लेकिन टंकी सही नहीं हो सकी। बताया गया कि समर में खराबी है मरम्मत के लिए लखनऊ से टीम आएगी। करीब छह माह बीत जाने के बाद भी अभी तक हाल जस का तस है। इससे आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...