गोरखपुर, सितम्बर 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के खोराबार ब्लॉक के कुंई बाजार में टोमेटो फ्लू का प्रकोप फैला हुआ है। यह बीमारी महानगर से सटे ग्रामीण क्षेत्र में फैल रही है। इस बीमारी से ग्रस्त सात मामले अभी सामने आए हैं। मामला सीएमओ के संज्ञान में आ चुका है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणों के संपर्क में है। शुक्रवार को फ्लू से बीमार सात बच्चों को लेकर परिजन इलाज कराने खोराबार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पीड़ित बच्चों की उम्र दो से लेकर 15 वर्ष के बीच है। बताया जाता है कि गांव के बच्चों में पिछले एक हफ्ते से शरीर पर छोटे-छोटे दाने निकल रहे हैं और बुखार हो रहा है। यह दाने लाल रंग के हैं। दाने बड़े होने पर उसमें फफोले पड़ जा रहे हैं। खास बात यह है कि मुंह में छाले भी पड़ रहे हैं। बुखार से पीड़ित बच्चों को कुछ खाने का मन नहीं कर...